प्यार को कितना कोसें
कि अब उसे हिचकियां भी नहीं आतीं
इसका दर्द संभालने को शायद ये
उमर कम पड़ जाएगी
लेकिन मुझे कायर मत कहना
कि अगली उमर तुम्हारे साथ होने का
ख्वाब लेकर जा रही हूं।
कि अब उसे हिचकियां भी नहीं आतीं
इसका दर्द संभालने को शायद ये
उमर कम पड़ जाएगी
लेकिन मुझे कायर मत कहना
कि अगली उमर तुम्हारे साथ होने का
ख्वाब लेकर जा रही हूं।